जानकारी जो आप चाहें...
न्यूज 9 मीडिया एक हिंदी न्यूज वेबसाइट है.
मणिपुर लगातार हिंसा की आग में झुलस रहा है. इसी कड़ी में कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर में ढाई साल के मैतेई बच्चे को बिना सिर और हाथ के फेंककर मानवीय संवेदनाओं को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया.
महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत, तो झारखंड में जेएमएम ने जीत के परचम लहराया.
#byelectiom2024 #election2024 #upelection2024
बिहार सरकार ने किसानों से गेहूं बिक्री के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. दरअसल, सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ा दिया है. अब बढ़े हुए समर्थन मूल्य के बाद किसान अपना गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच सकेंगे.
देश के कई राज्यों में कुछ ही दिनों में गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है. ऐसे में बिहार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल यह 150 रुपये की बढ़ोतरी है, जो कि 2025-26 सीजन में लागू होगी. यह रबी का अगला सीजन होगा जिसमें किसान अपना गेहूं बेच पाएंगे. किसानों से गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीदा जाएगा. सरकार ने किसानों से अपील की है कि समर्थन मूल्य का अधिक लाभ लेने के लिए किसान ज्यादा से ज्यादा गेहूं की बुवाई करें. किसानों को गेहूं बिक्री के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से किसान नजदीकी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर पेमेंट पा सकते हैं.
वहीं, गेहूं की खरीद का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा. इसमें खेत के मालिक या बटाईदार किसान कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर धान या गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इसमें जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, उस नंबर से सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. जिन किसानों ने बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसान सीधे सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Government | Farmer | November 2024 | Diwali 2024| @News9Media
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके ही थे कि प्रधानमंत्री ने उनके हाथ पकड़कर उन्हें रोक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा में 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे थे.
इस दौरान मंच पर बीजेपी और जेडीयू के सीनियर नेता मौजूद थे. इससे पहले भी नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उनका दरभंगा में सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया. पीएम ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे.
फिल्मजगत के ज्ञानियों को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ब्लॉक बस्टर होने की उम्मीद है. अल्लू के फैंस उनके इस फिल्म को भी हिट बना ही देंगे. 'पुष्पा 2' का इंतजार करने वालों के लिए अब अच्छी खबर ये है कि इससे क्लैश होने जा रही एकमात्र बड़ी फिल्म अब साइड हो गई है. यानी दिसंबर के पहले वीकेंड में अब 'पुष्पा 2' थिएटर्स में अकेली बड़ी फिल्म होगी.
जी हां सही पढ़ रहे हैं आप. पीछे हटी 'छावा', अब इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की अगली फिल्म 'छावा', थिएटर्स में 'पुष्पा 2' के साथ क्लैश होने वाली थी. दरअसल विक्की कौशल की 'छावा' के लिए 6 दिसंबर की रिलीज डेट काफी पहले अनाउंस हो चुकी थी, वहीं अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की दिसंबर रिलीज डेट बाद में अनाउंस की गई. इसकी रिलीज डेट भी पहले 6 दिसंबर अनाउंस की गई थी. मगर बाद में इसे एक दिन पहले, 5 दिसंबर के लिए शिड्यूल कर दिया गया है.
'पुष्पा 2' जैसी बड़ी फिल्म के एक दिन बाद रिलीज होना किसी भी दूसरी फिल्म के लिए फायदे का सौदा नहीं कहा जा सकता. इसलिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय यही थी कि 'छावा' के मेकर्स को अपनी फिल्म किसी और डेट पर रिलीज करनी चाहिए. इस क्लैश में काम खराब हो सकता था.
एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट में 'छावा' के टलने की खबर के साथ, फिल्म की नई रिलीज डेट भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि विक्की की फिल्म अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. ये रिलीज डेट इसलिए खास है क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. 'छावा' एक बायोपिक है और इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है. ऐसे में नई रिलीज डेट 'छावा' के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
#Vicky Kaushal #Allu Arjun #Chhaava #Pushpa2 #ReleaseDate #Movie #HindiFilm
जी हां. प्रभास, करीना कपूर और सैफ अली खान तीनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'स्पिरिट' कुछ समय पहले अनाउंस हो चुकी है. इस फिल्म में वो सुपरस्टार प्रभास हैं. मीडिया पोर्टल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर खबर है कि 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं तो वहीं सैफ अली खान विलेन बनेंगे.
खबरों के अनुसार, 18 सितंबर को एक इंटरेक्शन में पूछा गया कि करीना अपने पति सैफ के साथ बड़े पर्दे पर दोबारा कब काम करेंगी? तो उन्होंने हिंट दिया, 'उम्मीद है जल्द ही!'
लगता है अब उनके फैन्स का भी इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
Prabhas | Kareena Kapoor | Saif Ali Khan | Movie
महाराष्ट्र सरकार ने 36 साल पहले सुनील गावस्कर को दी गई जमीन छीनी ली है. महाराष्ट्र सरकार ने साल 1988 में सुनील गावस्कर को इंडोर अकादमी बनाने के लिए ये जमीन दी थी लेकिन दुबई में बसे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस काम को पूरा नहीं कर सके.
खाली जमीन देख देश के बेसहारे जरुरतमंद लोगों ने वहां अपना ठिकाना बना लिया. इस जमीन पर हजारों की संख्या झुग्गी बसी हुई हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने अब इस जमीन को अजिंक्य रहाणे के नाम ट्रांसफर कर दी है. यह जमीन उन्हें 30 साल के लिए मिली है. अब देखना होगा कि अजिंक्य रहाणे इस जमीन का उयोग कर पाते हैं कि नहीं.
Sunil Gavaskar | Ajinkya Rahane | Maharashtra Government | Mumbai Land
Have a story idea for us? Would you like to write for us?
Send us a message and let us know what you are thinking about.
Mon | 09:00 am – 05:00 pm | |
Tue | 09:00 am – 05:00 pm | |
Wed | 09:00 am – 05:00 pm | |
Thu | 09:00 am – 05:00 pm | |
Fri | 09:00 am – 05:00 pm | |
Sat | Closed | |
Sun | Closed |
Sign up to get each issue delivered straight to your inbox.
News9Media
Copyright © 2024 News9Media - All Rights Reserved.
Powered by GoDaddy
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.